थाना समाधान दिवस में पहुंची 9 शिकायतें, पांच निस्तारित

Kairana News
Kairana News: थाना समाधान दिवस में पहुंची 9 शिकायतें, पांच निस्तारित

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: एसडीएम व सीओ ने कोतवाली पर आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित कुल 09 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मात्र पांच का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। Kairana News

शनिवार को कोतवाली प्रांगण में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां पर एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव व सीओ श्यामसिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित 09 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मात्र पांच का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। जबकि शेष शिकायती-पत्रों को शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। एसडीएम ने अनिस्तारित शिकायतों के यथाशीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए है। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Haryana Roadways Bus: विधायक ने नारियल तोडक़र की बस की शुरूआत