इंफाल (एजेंसी)। Manipur News: मणिपुर पुलिस ने कथित रूप से लोगों को धमकाने के आरोप में दो संगठनों के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि थौबल जिले में अवैध एवं अत्याधुनिक हथियारों के साथ धमकी दे रहे एक संगठन के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से तीन एके 47 राइफल, दो एके 56, एक एम-16 राइफल और एक 9 मिमी पिस्तौल बरामद की गई। एक अन्य घटना में मणिपुर पुलिस ने इम्फाल पश्चिम में कीशमथोंग के टॉप लीराक माचिन से एक कथित उग्रवादी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, वह व्यक्ति इंफाल में दुकानों से जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल रहा है। Manipur News
यह भी पढ़ें:– सुकमा में 19 नक्सली गिरफ्तार, 6 इनामी नक्सलियों का आत्मसमर्पण