किराए पर टैक्सी लेकर करते थे लूटपाट, 9 गिरफ्तार

Jalandhar News
Jalandhar News: पेट्रोल पंप लूट की कोशिश नाकाम, पांच गिरफ्तार

5 वारदातें स्वीकारी, महंगे शौक व जल्द अमीर बनने के चक्कर में देते थे वारदात को अंजा

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। Panipat News: सीआईए टू पुलिस टीम ने राहगीरों से रात के समय मारपीट कर हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के सरगना सहित 9 आरोपियों को सोमवार देर शाम चौटाला रोड से काबू किया। आरोपी एक स्विफ्ट कार में चौटाला रोड पर सोमवार देर रात पर लूट की अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से लूट की 5 वारदातों का खुलासा हुआ। आरोपियों ने पिछले 15 दिनों में एकाएक कर लूट की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। Panipat News

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी कि सोमवार देर शाम को सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार की एक टीम गश्त के दौरान जीटी रोड पर मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि चौटाला रोड स्थित सेक्टर 29 कट पर एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में संदिग्ध किस्म के काफी सारे युवक बैठे है। जो किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। Panipat News

पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर कार सवार 9 युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान जाकिर पुत्र निजामुद्दीन, सुमित पुत्र मोहन व शुभम निवासी करसिंधु, रवि पुत्र रामनिवास, विकास पुत्र सत्यवान, अंकित पुत्र मेसर, सन्नी पुत्र राजेंद्र निवासी खेड़ी खामवती, साहिल पुत्र जमील व हिमांशु पुत्र मोनू निवासी सफीदो जीन्द के रूप में बताई। Panipat News

पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने उक्त कार में सवार होकर 13 दिसम्बर की देर रात नौल्था से भाऊपुर रोड पर ब्राहमण माजरा नहर पुल पर बाइक सवार दो युवक से मारपीट कर चाकू के बल पर 1 बाइक, 3400 रुपए व 2 मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। लूट की उक्त वारदात बारे थाना इसराना में विकास निवासी भाऊपुर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने पानीपत में अलग अलग स्थान पर लूट की चार अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। लूट की उक्त वारदातों बारे थाना सदर व थाना मतलौडा में अभियोग दर्ज है। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ गिरोह का सरगना आरोपी जाकिर है। सभी आरोपियों ने शार्टकट तरिके से पैसे कमाने व महंगे कपड़े जूते पहनने का शौक पूरा करने के लिए मिलकर पिछले 15 दिनों में एक एक कर लूटपाट की उक्त वारदातों को अंजाम दिया।

पुलिस पकड़ से बचने के लिए किराये की गाड़ी में सवार होकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे | Panipat News

उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच है। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए लूट की वारदात में किराये की गाड़ी का प्रयोग करते थे। आरोपी शुभम शादी में जाने की बात कहकर किराये की गाड़ी लेकर आता था। सभी आरोपी रात के समय लाठी, डंडों व चाकू से लैस होकर उक्त कार में सवार होकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे।

यह भी पढ़ें:– भिवानी के सामान्य अस्पताल में बम निरोधक टीम ने किया औचक निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here