खरखौदा। (सच कहूँ/हेमंत कुमार) 12वीं हरियाणा राज्य अंडर 20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप जो कि करनाल में दिनांक 15 से 16 अप्रैल 2023 को आयोजित हुई (Kharkhoda) जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के निखलेश ने शॉटपुट में कांस्य पदक प्राप्त कर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, एथेलेटिक्स कोच सूबेदार रमेश, निखलेश के पिता देवेन्द्र दहिया व दादा ईश्वर सिंह, मास्टर महेन्द्र, बॉक्सिंग कोच संदीप, नवीन, ताएक्वांडो कोच देवराज, वुशु कोच पूजा गुलिया, बिजेन्द्र रोहणा आदि महानुभावों ने निखलेश का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें:– चलती गाड़ी से महिला ने लगाई छलांग, घायल
कोच सूबेदार रमेश ने बताया कि निखलेश एक बेहतरीन खिलाड़ी है निखलेश इससे पहले भी 4 बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुका है। निखलेश सीबीएसई नेशनल खेलों का रिकॉर्ड होल्डर भी है। भविष्य में निखलेश से और भी बेहतर प्रदर्शन की पूरी-पूरी संभावना है। निखलेश के पिता देवेन्द्र दहिया व दादा ईश्वर सिंह ने बताया कि प्रताप विद्यालय में शिक्षा व खेलों की अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं को देखते हुए हमने निखलेश का प्रवेश नर्सरी कक्षा में प्रताप विद्यालय में करवाया था। तभी से निखलेश प्रताप विद्यालय में पढ़ रहा है।
निखलेश ने प्रताप स्कूल से दसवीं कक्षा मैरिट (Kharkhoda) के साथ उत्तीर्ण की है व कक्षा 11वीं में भी 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। मेधावी विद्यार्थी होने के साथ-साथ निखलेश एथेलेटिक्स में 4 बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुका है। इसका सारा श्रेय हम प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को देते हैं। निखलेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता, दादा जी, कोच सूबेदार रमेश व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।