झूठे वादों से नहीं पक्के इरादों से जीतेंगे सोनीपत का रण: निखिल मदान

Kharkhoda News
Kharkhoda News: झूठे वादों से नहीं पक्के इरादों से जीतेंगे सोनीपत का रण : निखिल मदान

खरखौदा (सच कहू/हेमंत कुमार)। विधानसभा सोनीपत से भाजपा प्रत्याशी निखिल मदान (Nikhil Madan) ने रविवार को जनसम्पर्क अभियान को तेजी देते हुए लगभग दो दर्जन से अधिक कालोनियों में नुक्कड़ सभाओं, डोर टू डोर अभियान और जनसभाओं के माध्यम से वोटों की अपील की। इस दौरान सोनीपत की विभिन्न कालोनियों में स्थानीय निवासियों द्वारा भाजपा प्रत्याशी निखिल मदान का फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों से अभिनन्दन और स्वागत किया गया। Kharkhoda News

वार्ड 3 के आदर्श नगर में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि पिछले 4 साल से वो लगातार सोनीपत की जनता की सेवा में लगे है। मेयर कार्यकाल के दौरान उन्होंने सोनीपत में विकास कार्यों को लेकर ईमानदारी से प्रयास किये। जिसके परिणाम स्वरूप शहर की हर कालोनी और वार्ड में में कच्ची गलियों को पक्का किया गया,सीवरेज लाइन डाली गयी । जब उन्होंने कार्यभार संभाला तब आदर्श नगर की सभी गलियां टूटी हुई थी, जहाँ जल भराव की भारी समस्या थी ,लेकिन आज सभी गलियां सी सी से पक्की हो चुकी है। सोनीपत विधानसभा में कई जगह पेयजल आपूर्ति की समस्या थी, इसके निवारण के लिए मुखी अस्पताल के पास नया बूस्टर बनाया गया, कबीरपुर में नया बूस्टर बनाया गया, वहीँ ककरोई नहर से पाइपलाइन बिछाकर महलाना रोड पर डब्ल्यू टी पी से जोड़ा जा रहा है, जिसके बाद लाइन पार क्षेत्र में भी पेयजल आपूर्ति की समस्या का स्थायी समाधान होगा। Kharkhoda News

उन्होंने खुद मौके पर पहुंचकर समस्याओं के निवारण के लिए काम किया ,आज उन्ही कामों के लिए सोनीपत की जनता उन्हें दिल खोल कर आशीर्वाद दे रही है। वहीँ दूसरी और मौजूदा कांग्रेस विधायक अपने पांच साल के कार्यकाल में आम जनता के लिए ना तो कोई काम करवा पाए और ना ही क्षेत्र की जनता को समय दे पाए। ऐसे नेताओं को अबकी बार जनता हमेशा के लिए घर बैठा देगी। निखिल मदान ने रविवार को आदर्श नगर,बाबा कालोनी,सिक्का कालोनी,मॉडल टाउन,सेक्टर-15, कोट मोहल्ला,सब्ज़ी मंडी,चार मरला,आशीर्वाद पॉकेट सेक्टर 14 , कालूपुर में जनसंपर्क अभियान चलाया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। Kharkhoda News

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन ललित महेन्द्रू, राज सिंह दहिया, देवेंद्र गौड़, महेंद्र सैनी, जगदीश शर्मा, रवि शर्मा, संदीप दहिया, पूर्व पार्षद रविंद्र दिलावर, प्रवीण सैन, डॉक्टर रमेश नारंग, हरि प्रकाश कौशिक, श्री भगवान, सतीश चोपड़ा, रंगलाल नम्बरदार, विजय, मुकेश प्रधान सुरेंद्र सिंह, प्रधान हरीश चावला, पूर्व पार्षद राजिंदर चांदना, रमेश अरोड़ा, चंद्रो देवी, डॉक्टर हरी सिंह, भारत, दीपक, गौरव आहूजा, दीपक डुडेजा, नितिन गर्ग, सुरेश पालीवाल, सुभाष पालीवाल, पंकज संदूजा, अंशु चावला आदि लोग मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– पैरा नेशनल गेम्स के पदक विजेताओं को भी सरकारी नौकरी मिलेगी: धामी