सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा
अबोहर। एनआईए की टीम द्वारा जहां पूरे देश भर में गैंगस्टरों एवं आंतकी गतिविधियों में शामिल लोगों से संपर्क रखने वाले लोगों के घरों मे दबिश दी जा रही है। वहीं पंजाब के प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के संबंध होने के कारण अबोहर एवं इससे जुडेÞ क्षेत्र के गांवों में एनआईए की टीम समय समय दबिश देती है। इसी के तहत एनआईए की टीम ने आज अबोहर क्षेत्र में दो लोगों के घरों में दबिश देकर जांच पड़ताल की। यह लोग कहीं न कहीं लारेंस बिश्नोई से जुडेÞ हुए हैं।
जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम ने माडल टाऊन निवासी नरेश नामक युवक के घर पर दबिश दी जो कि आपराधिक मामलों में जुड़ा होने के कारण जेल में बंद हैं और लारेंस बिश्नोई गैंग से कहीं न कहीं उसका संपर्क होने के कारण आज उसके घर एनआईए कीटीम ने छापेमारी की। इसी प्रकार से गांव बिश्नपुरा के पूर्व सरपंच दलीप बिश्नोई के घर पर भी एनआईए की टीम ने कई घंटों तक जांच पड़ताल की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान दलीप बिश्नोई घर में नहीं था लेकिन घंटों तक जांच एजेंसी रिकार्ड खंगालती रही। इस दौरान भारी मात्रा में पंजाब पुलिस भी मौजद थी। गौरतलब है कि लारेंस बिश्नोई का पैतृक गांव दुतारांवाली होने के कारण अक्सर इस प्रकार की जांच एनआईए द्वारा की जाती है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।