NIA Raids: सभी को नोटिस जारी कर जांच के लिए किया तलब
फतेहगढ़ साहिब (सच कहूँ न्यूज)। लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही एनआईए एक बार फिर से एक्टिव हो गई है। गैंगस्टरों और आतंकियों के साथ लिंक खंगाले जा रहे हैं। वीरवार सुबह ही एनआईए की टीम पंजाब पुलिस को साथ लेकर फतेहगढ़ साहिब में रेड करने पहुंची। यहां 4 जगहों पर दबिश दी गई। Fatehgarh Sahib News
जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम तड़के करीब 3 बजे फतेहगढ़ साहिब के वजीरनगर गांव पहुंची। जहां एक महंत से पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि विदेशी फंडिंग को लेकर यह पूछताछ की गई है। इसके बाद सरहिंद में तीन स्थानों पर एनआईए की टीम ने रेड की। एनआईए ने तीन युवकों के मोबाइल फोन और सोशल मीडिया अकांउट खंगाले। सरहिंद शहर में मोहित नाम के युवक के घर एनआईए की टीम सुबह साढ़े 7 पहुंची।
डेढ घंटे से ज्यादा समय मोहित से पूछताछ की। इस दौरान उसके फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्ह्टसएप सोशल मीडिया अकांउट को खंगाला गया। गुरदीप सिंह नामक युवक से उसके सिम कार्ड की जानकारी ली गई। फतेहगढ़ साहिब के एसपी (इन्वेस्टिगेशन) राकेश यादव ने बताया कि फतेहगढ़ साहिब में एनआईए ने रेड की। पंजाब पुलिस की टीम एनआईए के साथ थी। एनआईए ने सभी को नोटिस जारी कर आगे की जांच के लिए तलब किया है। Fatehgarh Sahib News
लगातार 6 दिनों से प्याऊ मुहिम के तहत डेरा अनुुयायी अस्पताल में कर रहे जलसेवा