NIA Raids: एनआईए ने जम्मू क्षेत्र में 10 स्थानों पर की छापेमारी

NIA Raids
NIA Raids: हरियाणा-पंजाब में एनआईए टीम की बड़ी कार्रवाई! गैंगस्टर व आतंकियों के खंगाले ठिकाने!

NIA Raids in Jammu: श्रीनगर (एजेंसी)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाकिस्तानी आतंकवादियों की देश में घुसपैठ को लेकर दर्ज मामलों के सिलसिले में वीरवार सुबह जम्मू संभाग में करीब 10 स्थानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए टीम ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की सहायता से रियासी, डोडा, उधमपुर, रामबन और किश्तवाड़ जिलों में छापेमारी की और तलाशी ली। उन्होंने कहा कि आतंकवादी घुसपैठ से जुड़े नेटवर्क को नष्ट करने के मकसद से विभिन्न आतंकवादी संगठनों के ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के परिसरों पर छापे मारे गए हैं और तलाशी जारी है। NIA Raids

Delhi Assembly Election 2025: आप के 11 उम्मीदवार घोषित