चंडीगढ़। Punjab-Haryana NIA Raid: हरियाणा-पंजाब से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। जानकारी के अनुसार एनआईए ने पंजाब और हरियाणा के करीब 15 स्थानों पर आज छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि खालिस्तानी नेटवर्क को खंगालने के लिए एनआई की तरफ से रेड मारी जा रही है। वहीं मोगा के चाड़िक के गांव झंडेवाला में एनआई ने बुधवार सुबह लाभ सिंह नाम के व्यक्ति के घर पर रेड मारी गई। एनआईए के साथ मोगा पुलिस भी मौजूद थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एनआईए की तरफ से किसी फंडिग को लेकर पूछताछ की गई है।
हरियाणा से एक युवक काबू
उधर मंगलवार को हरियाणा से एक युवक को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार युवक ने पुलिस को बताया कि गुरपतवंत सिंह पन्नू के कहने पर दिल्ली व देश के अन्य हिस्सों में इस तरह के चित्र लगाए थे। जानकारी के अनुसार पंजाब और हरियाणा में इस कारण छापेमारी जारी है। आपको बता दें कि 27 सिंतबर को कश्मीरी गेट फ्लाईओवर पर खालिस्तान के समर्थन में और भारत विरोधी नारे लिखे पाए जाने के बाद पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की थी।