बठिंडा। नियमित करने की मांग को लेकर पिछले 13 दिनों से सिविल अस्पताल में रोष धरना दे रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मियों ने आज खाली बर्तन खड़काकर पंजाब सरकार को जगाने की कोशिश की। एनएचएम कर्मियों के समर्थन में सिविल अस्पताल के डाक्टर, स्टाफ नर्स, कलेरिक्ल स्टाफ भी धरने में शामिल हुआ। हड़ताल के दौरान जहां डाक्टरों ने एक घंटे तक अपनी ओपीडी सेवाएं बंद रखी, वहीं अस्पताल के कलेरिक्ल स्टाफ ने भी एनएचएम कर्मियों के समर्थन में पेन डाउन हड़ताल की।
इस मौके पर एनएचएम कर्मियों का समर्थन करते हुए पीसीएमएस के प्रधान डा. जगरुप सिंह व अन्य ने चेतावनी दी कि यदि एक दिसंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में एनएचएम के कर्मचारियों को पक्का करने का फैसला पंजाब सरकार की तरफ से नहीं लिया गया, तो भविष्य में सभी स्वास्थ्य सेवाओं का बहिष्कार कर संघर्ष और तेज किया जाएगा। आम आदमी पार्टी की बीसी विंग की जिलाध्यक्ष मंदीप कौर रामगढ़िया भी एनएचएम कर्मियों को समर्थन देने के लिए धरने में पहुंचीं। उन्होंने घोषणा की कि उनकी पार्टी इस संघर्ष में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ खड़ी है। वहीं यूनियन ने ऐलान किया कि मंगलवार को खरड़ में राज्य स्तरीय रैली होगी।
कच्चे कर्मचारियों ने सिविल अस्पताल में किया रोष प्रदर्शन
-
आज खरड़ रैली में सामूहिक छुट्टी लेकर एकत्रित होंगे एनएचएम के सभी कर्मचारी
सच कहूँ/नरेश कुमार, संगरुर। एनएचएम एम्पलाईज एसोसिएशन पंजाब के आह्वान पर सेहत विभाग के कच्चे मुलाजिमों द्वारा सिविल अस्पताल में रोष प्रदर्शन किया गया। ब्लॉक प्रधान डॉ. रजनीश गर्ग ने चन्नी सरकार की लोक और ठेका मुलाजीम विरोधियों नीतियों की जमकर अलोचना करते हुए कहा कि पंजाब सरकार के कच्चे मुलाजिमों को पक्के करने के वायदे खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं। इस कारण पंजाब सरकार के अलग-अलग विभागों में कच्चे मुलाजीम रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनएचएम के सभी मुलाजिम 30 नवंबर की सरकार को जगाने के लिए खरड़ रैली में सामूहिक छुट्टी लेकर एकत्रित होंगे। डॉ. रजनीश ने कहा कि सामूहिक छुट्टी सम्बन्धित उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है।
एनएचएम यूनियन के जिला नेता हरजिन्दर सिंह ने कहा कि कम तनख्वाहों पर काम कर रहे एन.एच.एम के कर्मचारियों का सरकार की तरफ से लगातार शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एन.एच.एम कर्मचारियों को रेगुलर करने के कई बार वायदे करके सरकार हर बार अपने वायदों से मुकरी है। यूनियन नेता जगदीप कौर ने कर्मचारियों को संबोधन करते कहा कि चन्नी सरकार की तरफ से तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि काफी समय से अपनी, माँगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं परन्तु कांग्रेस सरकार के कानों पर जूँ तक नहीं रेंग रही। उन्होंने कहा कि वह आने वाले दिनों में अपने संघर्ष को और ज्यादा तेज करेंगे।
डॉ. अमरिन्दर कौर ने कहा कि चन्नी सरकार को सिर्फ अपनी सत्ता के साथ प्यार है परन्तु एनएचएम अधीन काम करते 12 हजार परिवारों और पंजाब के लोगों की सेहत की और ध्यान नहीं है। एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल के कारण अस्पताल में आए दिन आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसकी जिम्मेवार चन्नी सरकार है। इस मौके पर सुहानी हीना, डॉ. हरमनजीत कौर, हरप्रीत सिंह, सुनंदा, विपनजीत कौर, कीर्तन कौर, करनैल सिंह भी उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।