पुलिस द्वारा विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को किया गया गिरफ्तार
-
किसानों की खड़ी सरसों व गेहूं की फसल को किया नष्ट
सच कहूँ/अनिल, गोरीवाला। डबवाली के 9 गांव के किसानों द्वारा एनएच-754 अमृतसर से जामनगर सड़क को लेकर पिछले कई महीनों से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। जिसको लेकर मंगलवार को एनएचएआई की तरफ से अधिकृत की गई भूमि पर पुलिस बल के साथ कब्जा ले लिया गया है। 9 गांव के किसान को जैसे ही इस बात की भनक लगी तो उन्होंने नेशनल हाईवे पर जमीदारा होटल के पास एकत्रित होना शुरू कर दिया। वहीं सड़क किनारे बैठ किसानों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। एनएचएआई की टीम पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पहुंची। पुलिस द्वारा विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को गिरफ्तार भी किया गया। एनएचएआई द्वारा किसानों की खड़ी सरसों व गेहूं की फसल को नष्ट कर कब्जा कर लिया गया। इसी बीच किसानों ने भी जेसीबी को न चलाने के लिए उसके आगे पड़ाव डालने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने किसानों को हिरासत में ले लिया।
किसानों व पुलिस जवान हुए आमने-सामने
खंड डबवाली के शेरगढ़ के पास मंगलवार को एनएचएआई द्वारा अधिग्रहण की गई जमींन का कब्जा लेने का कार्य प्रारंभ करना चाहते थे, परंतु इसी बीच किसानों को इस बात की भनक लगी। एनएचएआई द्वारा सड़क का कार्य शुरू करने के लिए लाए गए वाहन के पास ही किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों व पुलिस जवानों के आमने-सामने हो जाने से स्थिति को भांपते हुए एनएचएआई व पुलिस दस्ता चौटाला की तरफ रवाना हो गया। इसी बीच किसान भी उन्हीं के पीछे रवाना हो गए और सड़क ने बनाने की बात के लिए अडिग रूख अपनाने लगे। सकत्ता खेड़ा के पास जाकर पुलिस बल के साथ एनएचएआई के अधिकारियों ने अधिकृत भूमि पर कब्जा कर लिया। इसको लेकर किसानों ने जब विरोध प्रदर्शन शुरू किया तो पुलिस बल उन्हें हिरासत में ले लिया।
9 गांव के किसान पिछले कई महीनों से मांग रहे भूमि का उचित मुआवजा
बता दें कि 9 गांव के किसान जोकि पिछले कई महीनों से एनएचएआई द्वारा अधिकृत की गई भूमि के उचित मुआवजे व अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। प्रशासन व एनएचएआई के अधिकारियों के साथ किसानों की वार्ता सफल नहीं हो पाई। इसी को लेकर मंगलवार को एनएचएआई पूरे पुलिस दलबल के साथ पहुंच कर अधिकृत भूमि पर कब्जा लेने में सफल रहे।
खड़ी फसल को नष्टकर कब्जा लेना घोर निंदनीय: राकेश
किसान एकता मंडी डबवाली सचिव राकेश भगोरिया ने बताया कि एनएच 754 के द्वारा खंड के 9 गांव की अधिकृत की गई भूमि की अवार्ड राशि व किसानों को आने वाली समस्याओं के निदान न होने पर शासन प्रशासन द्वारा किसानों की खड़ी फसल को नष्टकर कब्जा लेना घोर निंदनीय है। उन्होनें शासन प्रशासन से किसानों की यथासंभव उचित मांगों का समाधान कर ही सड़क के निर्माण कार्य को प्रारम्भ करने की बात कही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।