NGT ने दिये ब्यास नदी के सैंपल टेस्ट करवाने के निर्देश

NGT, Sampling, Of, River, Beas,

नई दिल्ली,एजेंसी।

पंजाब की ब्यास नदी में इंडस्ट्रियल वेस्ट जाने से नदी में बढ़ रहे प्रदूषण का मामला अब NGT तक पहुंच गया है। एनजीटी के एक्टिंग चेयरमैन जस्टिस जावद रहीम ने मामले में पंजाब व राजस्थान सरकार, सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सीपीसीबी, पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड पीपीसीबी राजस्थान स्टेशन पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, राणा शुगर मिल, चड्‌ढा शुगर मिल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। एनजीटी ने पीपीसीबी व सीपीसीबी को ब्यास नदी में से तीन-तीन सैंपल ले उसकी जांच कर छह हफ्ते में उसकी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।