अदालत ने बकाया कापियां अगली सुनवाई में सौंपने के दिए आदेश
फरीदकोट (सुखजीत मान)। सोमवार को बरगाड़ी मामले में चीफ ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट फरीदकोट की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई दौरान विशेष जांच टीम ने बचाव पक्ष को चालान की कापियां सौंपी। अब इस मामले में अगली सुनवाई 30 मई को होगी।
सच कहूँ से बातचीत करते हुए पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा पेश हुए एडवोकेट हरीश छाबड़ा ने बताया कि सुनवाई दौरान जांच टीम ने चालान की कापियां सौंपी हैं लेकिन वह अधूरी हैं। उन्होंने बताया कि माननीय अदालत को इस संबंधी अवगत करवाया गया, जिस पर अदालत ने जांच टीम को अन्य कापियां 30 मई को होने वाली सुनवाई पर मुहैया करवाने के आदेश दिए हैं। सोमवार की सुनवाई दौरान पूज्य गुरू जी वीडियो कान्फ्रैंस के द्वारा शामिल हुए। आठ व्यक्ति निजी तौर पर भी उपस्थित हुए जिनकी तरफ से एडवोकेट विनोद कुमार मोंगा और एडवोकेट बसंत सिंह सिद्धू पेश हुए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।