Button On Car Seat Belt: खबर आपके मतलब की! जानिए, क्यों होता है कार की सीट बेल्ट पर एक ‘काला बटन’

Button On Car Seat Belt
Button On Car Seat Belt: खबर आपके मतलब की! जानिए,क्यों होता है कार की सीट बेल्ट पर एक 'काला बटन'

Button On Car Seat Belt: नई दिल्ली। सीट बेल्ट, जिसे सेफ्टी बेल्ट भी कहा जाता है, कार की सबसे अहम विशेषताओं में से एक है। कार चलाते या सवारी करते समय हर समय सीट बेल्ट पहनना बिल्कुल जरूरी है। सरकार और ट्रैफिक पुलिस ने इसे अनिवार्य भी कर दिया है और ऐसा न करने वालों पर भारी जुर्माना भी लगाया जाता है। सीट बेल्ट यात्रियों को टक्कर या अचानक रुकने के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं से बचाता है। इसका मुख्य उद्देश्य दुर्घटनाओं के दौरान मौत या गंभीर चोटों की संभावना को कम करना है। सीट बेल्ट के बारे में एक अहम बात है, जो बहुत कम लोगों को पता होती है। इस पर एक खास बटन होता है जो काफी काम का होता है। इसका काम भले ही काफी आसान है, लेकिन बहुत से लोग इसके इस्तेमाल के बारे में नहीं जानते हैं। दरअसल, बटन सीट बेल्ट पर लगे बकल को पीछे की ओर जाने से रोकता है। Button On Car Seat Belt

Control Blood Sugar: डायबिटीज के मरीज रोज करें ये 6 छोटे-छोटे काम, हमेशा कंट्रोल रहेगा ब्लड शुगर, हेल्थ को मिलेंगे कई फायदे

सीट बेल्ट पर एक बकल होता है और जब सीट पर बैठा व्यक्ति सीट बेल्ट को साइड में खींचता है, तो बकल साइड में बने खांचे के अंदर चला जाता है, जहां वह फंस जाता है। लेकिन जब बकल को हटाया जाता है, तो यह ढीला हो जाता है और बेल्ट पर नीचे की ओर खिसक सकता है। इसे बार-बार लगाने की असुविधा से बचने के लिए सीट बेल्ट पर यह छोटा सा बटन उपलब्ध कराया जाता है, जो बकल को पीछे की ओर जाने से रोकता है और बकल को सही स्थिति में रखता है। इससे बकल की गति एक खास बिंदु तक ही सीमित रहती है। यह बटन आकार में काफी छोटा होता है और आमतौर पर लोग इसे अनदेखा कर देते हैं।

जब हम कार के अंदर की छोटी-छोटी बारीकियों की बात कर रहे होते हैं, तो एक और छोटी सी बारीक चीज होती है, पेट्रोल टैंक के साइन के पास लगा तीर। जानकारी के मुताबिक, छोटा तीर पेट्रोल टैंक की दिशा बताता है। यदि तीर बाईं ओर है, तो टैंक भी बाईं ओर है, और यदि तीर दाईं ओर है, तो टैंक भी दाईं ओर है।