श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। जिले के राजियासर थाना क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर परियोजना की अनूपगढ़ शाखा में एक नवविवाहित युवती डूब गई, जिसकी गोताखोरों द्वारा तलाश की जा रही है। राजियासर थाना अधीन बिरधवाल पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई सत्यप्रकाश जांगिड़ ने बताया कि नहर में डूबी युवती की पहचान सोनू नायक (20)निवासी चक 4-बीएमएम के रूप में हुई है। अनेक गोताखोरों को नहर में उसे खोजने के लिए उतारा गया है। पानी का बहाव तेज होने के कारण खोज कार्य में दिक्कत आ रही है। घटना की जानकारी देते एएसआई जांगिड़ ने बताया कि सोनू कल शाम लगभग 4बजे चक 4-बीएमएम ढाणी से कुछ ही दूरी पर अनूपगढ़ शाखा नहर पर हाथ मुंह धो रही थी। पास में ही उसका पति राजेंद्र उर्फ राजू नहा रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ जाने से सोनू नहर में गिर गई। राजेंद्र ने शोर मचाया। नजदीक ढाणी से लोग भाग कर आए।लोगों ने सोनू को बचाने के प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। वह पानी के तेज बहाव में बह गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सोनू को तलाश करने के लिए कुशल गोताखोरों को बुलाया गया। खोज का कार्य आज देर शाम तक जारी था। इस बीच सोनू के घर वाले भी 4-बीएमएम पहुंच गए हैं। सोनू का पीहर चक 23-केएनडी खानूवाली में है। उसकी शादी लगभग ढाई महीना पहले 4 जुलाई को हुई थी।
यह भी पढ़ें:– क्या गहलोत पर गिरेगी गाज, सचिन पायलट को पहनाया जाएगा ताज? अब सोनिया गांधी करेगी फैसला
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।