एक्शन में आए नवनिर्वाचित विधायक गोकुल सेतिया, बोले ऐसे नहीं चलेगा

Sirsa News
एक्शन में आए नवनिर्वाचित विधायक गोकुल सेतिया, बोले ऐसे नहीं चलेगा

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। चुनाव परिणाम आने के 48 घंटे बाद ही सरसा के नवनिर्वाचित विधायक गोकुल सेतिया एक्शन मोड़ में आ गए है। वीरवार को उनके जानकार व्यक्ति से इंतकाल के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्वत लेने का मामला सामने आया। सोशल मीडिया पर तहसीलदार से फोन पर बातचीत करने का वीडिया तेजी से वायरल हो गया। वीडियो के अनुसार दस हजार रुपये पटवारी को देने के बाद संबंधित व्यक्ति ने नवनिर्वाचित विधायक गोकुल सेतिया से मिलकर उनसे शिकायत की। Sirsa News

गोकुल सेतिया ने सीधे तहसीलदार को फोन लगा दिया। गोकुल सेतिया ने कहा कि तहसीलदार साहब, अशोक कुमार नाम से कोई इंतकाल चढ़वाना है। इसको लेकर आपके पटवारी ने दस हजार रुपये लिए है। वह चार महीने से चक्कर काट रहे थे। गोकुल सेतिया ने कहा कि आप उन्हें बोल दो की बंदे बन जाओ। इस तरह से काम नहीं चलेगा। बेशक सरकार नहीं है। जो पहले कर लिया कर लिया।

अब यह बर्दाश्त नहीं होगा। जो इस तरह का काम करेगा, उसका विधानसभा में जुलूस निकाल दूंगा। मैं खुद भी विजिलेंस को बोलूंगा और खुद जाकर भी आउंगा। यह सब बर्दाश्त नहीं होगा। Sirsa News

Bank Holiday: आज बैंक बंद हैं! जानें, आगे और कितने दिन बंद रहेंगे बैंक!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here