नवनियुक्त एसपी नीरज जादौन आज संभालेंगे कार्यभार !

SP-Neeraj-Jadaun

 संगठित अपराध की कमर तोड़ेंगे जिले के नए कप्तान,अपराध पर लगेगी लगाम

बिजनौर(सच कहूँ /रविंद्र सिंह )। सब कुछ ठीक रहा तो नवनियुक्त एसपी नीरज जादौन (आईपीएस) आज जनपद बिजनोर में अपना कार्यभार संभाल सकते है। नीरज जादौन 2015 बेच के युवा आईपीएस अधिकारी है। वह अपनी तेज तर्रार कार्यशैली के साथ ही व्यवहार कुशलता और ईमानदारी  के लिए  जाने जाते है। अपराधियों पर लगाम लगाने में सक्षम अधिकारी है। बेहतर कानून व्यवस्था और फरियादियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण उनके व्यवहार में शुमार है। मूल रूप से जनपद जालौन के गांव नोरेजपुर निवासी आईपीएस नीरज कुमार जादौन ने वर्ष 2008 में नीरज ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी की बेंगलुरु ब्रांच में 22 लाख रुपए के पैकेज पर नौकरी शुरू की थी।

जिसके बाद उन्होंने पिता नरेंद्र सिंह की हत्या के बाद आईपीएस की तैयारी की और वर्ष 2015 में उनका चयन आईपीएस के लिए हो गया। प्रयागराज में ट्रेनिंग के बाद अलीगढ़ के गबाना में सर्किल सीओ बने। उसके बाद 2019 में उन्हें गाजियाबाद एसपी (देहात) बनाया गया। उसके बाद हापुड़ एसपी रहे। उसके बाद बागपत पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए।इससे पहले नीरज कुमार जादौन का कार्यकाल काफी चर्चित भी रहा है। उन्होंने अनेक सराहनीय कार्य किए। अब  बागपत के एसपी नीरज जादौन  बिजनौर जिले के एसपी होंगे।

इधर दिल्ली से सटे गाजियाबाद की ट्रांस हिंडन डीसीपी दीक्षा शर्मा हमीरपुर जिले की पुलिस अधीक्षक बनाई गई है। जबकि इलाज के चलते बिजनौर के एसपी दिनेश सिंह को पुलिस मुख्यालय से  पुलिस कमिश्नरेट  गाजियाबाद अटैच कर  दिया है। क्योकि उनका अभी इलाज नोएडा के अस्पताल में चल रहा है। यूपी की योगी सरकार प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने में जुटी हुई है। अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए वाराणसी के डीआईजी समेत बस्ती , हमीरपुर , ललितपुर , बागपत और बिजनौर जिले के एसपी बदले दिए गए है। बिजनौर के कार्यवाहक एसपी प्रभाकर चौधरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली बनाया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।