त्योहारों के मद्देनजर नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी ने पुलिस स्टाफ को किया ब्रीफ, दिए आवश्यक निर्देश
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने त्योहारों के मद्देनजर पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की। इस दौरान (Kairana) पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए गुंडा तत्वों पर नकेल कसने के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें:– भिवानी के लोहारू में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
विगत बुधवार को इंस्पेक्टर श्यामवीर सिंह को कैराना कोतवाली प्रभारी बनाया गया है। शुक्रवार को नवागत कोतवाली प्रभारी ने कोतवाली परिसर में पवित्र रमजान व नवरात्रों को लेकर पुलिस स्टाफ के साथ में बैठक कर ब्रीफ किया। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता में है। समाज की शांति भंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
उन्होंने पुलिस स्टाफ से शरारती तत्वों को सूचीबद्ध करने के लिए कहा ताकि उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। साथ ही, गुंडा तत्वों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 107/116, 110जी, गुंडा की कार्यवाही, जिला (Kairana) बदर की कार्यवाही व शस्त्र निरस्तीकरण की कार्यवाही करने से संबंधित भी दिशा-निर्देश दिए। वहीं, उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बीट में तैनात पुलिसकर्मी अपने क्षेत्र में निरन्तर गश्त करें तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखे। उन्होंने स्टाफ से कहा कि वह सब एक परिवार की भांति है। किसी भी समस्या के लिए सीधे उनसे संवाद स्थापित करें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।