एक पत्थर की अलमारी में तौलिए में लिपटा मिला नवजात
जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान की राजधानी में एक बिल्डिंग से अचानक एक बच्चे की रोने की आवाजें आने लगी, अंदर जाकर देखा गया तो लावारिस हालत (Unclaimed Condition) में एक नवजात तौलिए से लिपटा हुआ पत्थर की अलमारी में रखा हुआ था। नवजात के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर संजय सर्किल थाना पुलिस ने नवजात बच्चे को जेके लोन हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। थाना पुलिस ने बच्चे के अज्ञात मां-बाप के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:– Patiala News: पटियाला को सीएम भगवंत मान की बड़ी सौगात
थाना पुलिस (Police) संजय सर्किल ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 7 बजे के करीब खेतड़ी हाउस चांदपोल में एक नवजात बच्चा तौलिए में लिपटा हुआ मिला, जिसकी आवाज सुनकर आस-पास के लोगों की भीड़ वहां पर जमा हो गई। उन्होंने बताया कि कॉलोनी वासियों ने उन्हें फोन करके सूचना दी। सूचना मिलते ही एएसआई हनुमान सहाय ने मौके पर जांच पड़ताल करके नवजात को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज के बाद नवजात अब स्वस्थ है। पुलिस ने अज्ञात माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और नवजात के माता-पिता का पता लगाने की कोशिश तेज कर दी है।
इस संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आस-पास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है जिससे कि जल्द ही बच्चे के माता-पिता का पता चल सके। डॉक्टर्स के अनुसार खंडहर में मिले बच्चे का जन्म एक दिन पहले ही हुआ था।