शेयर बाजार में साप्ताहिक गिरावट के साथ शुरू हुआ नया साल

Stock Market

मुम्बई (एजेंसी)। वैश्विक आर्थिक जगत में मची हलचल, कमजोर आर्थिक आंकड़ों तथा दिसंबर में वाहन बिक्री में आयी कमी के दबाव में घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) ने नये साल की शुरूआत साप्ताहिक गिरावट के साथ की। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सप्ताह 381.62 अंक यानी 1.06 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ 35,695.10 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 132.55 अकं यानी 1.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,727.35 अंक पर बंद हुआ।

दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मंझोली कंपनियों में भी बिकवाली हावी रही। बीएसई का मिडकैप 212.61 अंक यानी 1.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,147.60 अकं पर और स्मॉलकैप 13.28 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,592.41 अंक पर आ गया।

आगामी सप्ताह शेयर बाजार पर कंपनियों के तिमाही परिणाम,अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के उतार-चढ़ाव ,भारतीय मुद्रा की चाल, अमेरिका में जारी आंशिक बंद और वैश्विक आर्थिक विकास से चिंतित निवेशकों के रुख का अधिक असर रहेगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें