नए मतदाताओं को निमंत्रण पत्र भेजकर किया जाएगा आमंत्रित!

Hanumangarh News

स्थानीय भाषा में छपवाए 15 हजार निमंत्रण पत्र | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिला प्रशासन की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में अधिकाधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कई नवाचार किए जा रहे हैं। इस कड़ी में प्रशासन की ओर से नवमतदाताओं को बूथ तक लाने के लिए पोस्टकार्ड के जरिए निमंत्रण पत्र भेजे जाएंगे। इसके लिए प्रशासन की ओर से स्थानीय भाषा में 15 हजार निमंत्रण पत्र छपवाए गए हैं। Hanumangarh News

सेल टैक्स विभाग हनुमानगढ़ के राज्य कर अधिकारी नितिन चुघ ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार प्रथम बार मतदान करने वाले नवमतदाताओं को पोस्टकार्ड के जरिए निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है कि वे बूथ पर आएं और वोट कर ईमानदार सरकार चुनें। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार स्थानीय भाषा में 15 हजार पोस्टकार्ड छपवाए जा चुके हैं। इन पोस्टकार्ड का विमोचन जिला कलक्टर की ओर से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1308 बूथ हैं। उन बूथों पर पहली बार मतदान करने के लिए आने वाले नवमतदाताओं को बीएलओ और पोस्ट ऑफिस के जरिए निमंत्रण पत्र दिया जाएगा। Hanumangarh News

Lok Sabha Election 2024: छुट्टी भी और सैलरी भी! जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ऐलान!