नई सब्जी मंडी बफर जोन घोषित

Corona

आढ़ती का कर्मचारी मिला था कोरोना पाजिटिव

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। नई सब्जी मंडी में आढ़ती के यहां एक कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाए जाने के मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मंडी में स्क्रीनिंग शुरू कर दी है और इसी मामले में उपायुक्त ने उचित दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। जिला प्रशासन द्वारा नई सब्जी मंडी स्थित दुकान नम्बर एक से 29 एवं रिटेल एवं दुकान संख्या एक से पूर्व की ओर रिटेल शैड दो के क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया है। साथ ही सम्पूर्ण सब्जी मंडी क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंडी में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सेनिटाइज कराया जा रहा है, साथ ही कंटेनमेंट जोन में प्रत्येक व्यक्ति की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग भी की जा रही है।

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए किया सेनिटाइज

इसके अलावा सिविल सर्जन द्वारा किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु सभी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने सुनिश्चित किया गया। रोहतक के उपमंडलाधीश को इंचार्ज नियुक्त किया गया है। उन्हें प्रोटोकॉल व समय-समय पर जारी हिदायतों को लागू करने हेतु नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट क्षेत्र में एडीओ राकेश राणा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट कम सुपरवाइजरी अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो इस क्षेत्र में सभी प्रबंधों की निगरानी करेंगे, जबकि नगर निगम रोहतक के आयुक्त कार्यालय को कंटेनमेंट जोन व आवश्यक सप्लाई हेतु स्टोरेज सुविधा केन्द्र घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन के निवासियों की मूवमेंट को केवल आवश्यक सेवाओं व आपातकालीन मूवमेंट के अलावा प्रतिबंधित किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।