पुलिस को अंदेशा है कि अमृतपाल नेपाल जाने की कोशिश करेगा, दो टीमें तैनात हैं
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ का (Amritpal Singh) मुखिया अमृतपाल सिंह सातवें दिन भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पंजाब पुलिस अभी उसकी तलाश कर रही है। इस बीच कई बड़े खुलासे हुए, उसके कई साथी पकड़े गए। अमृतपाल के ठिकाने से खालिस्तान के 10 डॉलर के नोट मिले थे। यह बिल्कुल डॉलर से कॉपी किया गया है। इसके लिए इस्तेमाल किए गए कागजातों की जांच की जा रही है। इसका पेपर भारत में अलग-अलग जगहों से जब्त किए गए 500 रुपये के नकली नोटों से मेल खाता है।
नोट पर भिंडरावाला की फोटो भी है। जांच में पता चला कि 20 (Amritpal Singh) हजार रुपये के नोट की पहली खेप पंजाब पहुंच चुकी है। यह खेप इटली से भेजी गई थी। सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल का संबंध नेपाल के रामकोट, तोखा और गोठातर से है। पुलिस को शक है कि वह नेपाल जाने की कोशिश करेगा। पंजाब पुलिस ने नेपाल में अपनी दो टीमें तैनात की हैं। जबकि उत्तराखंड में अमृतपाल सिंह, पापलप्रीत समेत 5 साथियों के पोस्टर लाए गए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।