आतंकवाद का नया खतरा

Encounter, Kashmir, Three Terrorists, Killed

दिल्ली में आईएसआईएस के आतंकवादी की गिरफ्तारी और पंजाब में तरनतारन में पाकिस्तान से सटी सीमा पर 5 घुसपैठियों का भारत में दाखिल होने की कोशिश करना इस बात का प्रमाण है कि पाकिस्तान में आतंकवाद का बड़ा नैटवर्क चल रहा है। केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारों को सुरक्षा के मामले में सावधान होना पड़ेगा। विगत माह में सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन बरामद होने और कई कट्टरपंथियों की गिरफ्तारियां होना, आतंकियों के सक्रिय होने के संकेत हैं। नशा तस्करी और आतंकवाद का गठबंधन भी चुनौतीपूर्ण है। रोजाना पंजाब और कई अन्य सीमावर्ती राज्यों में हेरोइन बरामद होती है।

यह समय सुरक्षा एजेंसियों और खूफिया एजेंसियों के लिए फूंक-फूंककर कदम रखने का है। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा जवान आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। यहां आतंकवादियों की हर गतिविधी पर सुरक्षा बलों को पैनी नजर रखनी होगी, क्योंकि कई बार वे अन्य क्षेत्रों को आसानी से निशाना बना लेते हैं जिन्हें सामान्य क्षेत्र माना जाता है। ऐसे क्षेत्रों में अमन-शांति के कारण चौकसी ढीली पड़ जाती है जिसका आतंकी फायदा उठा लेते हैं। पंजाब में दीनानगर और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर हमला इसके दो बड़े उदाहरण हैं। कश्मीर मामले में पाकिस्तान अपनी कार्रवाईयों से बाज नहीं आ रहा। पाकिस्तान ने इस मामले को लेकर कई बार झूठे ब्यान दिए, साथ ही इस मुद्दे को धार्मिक रंगत देने के लिए इस्लामिक देशों के संगठनों में बार-बार दुहाई देना साबित करता है कि पाकिस्तान आतंकवादी हिंसा को जारी रखेगा। मुंंबई धमाके के दोषी दाऊद इब्राहिम संबंधी भी पाकिस्तान दोहरी नीति अपना रहा है।

एफएटीएफ की ग्रे-सूची से निकालने के लिए दुनिया को तकनीकी शब्दावली के जाल में फंसाकर उलझाने की कोशिश कर रहा है। आतंकवाद को रोकने के लिए जहां भारत का करारा जवाब देना उचित है वहीं कई बार देश विरोधी ताकतों की किसी हलचल का आम लोगों को भी पता चल जाता है जिसकी सूचना वह स्थानीय प्रशासन को देते हैं। इन परिस्थितियों में देरी नुक्सानदायक साबित हो सकती है। सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत करवाई कर किसी भी संभावित हमले को नाकाम करने के लिए तैयार रहना होगा, साथ ही उन लोगों पर नजर रखनी होगी जो धर्म के नाम पर नफरत फैलाकर लोगों को बांटने और देश विरोधी ताकतों के काम को आसान करते हैं। देशवासियों की एकता देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक है जब लोग एकजुट होंगे तब कोई ताकत अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकती।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।