खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या महाविद्यालय में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य वीरेंद्र दहिया की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र 2024 -25 में प्रवेश लेने वाली सभी नवागंतुक छात्राओं को महाविद्यालय में पढ़ाए जाने वाले विषयों तथा अन्य गतिविधियों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में सीनियर छात्राओं ने तिलक लगाकर सभी नई छात्राओं का स्वागत किया। प्राचार्य ने कहा कि सभी छात्राएं क्षेत्र के सबसे अच्छे ए ग्रेड प्राप्त कॉलेज में दाखिला लेकर अपने आप को अवश्य गौरवांवित महसूस कर रहे होंगे, हमारा प्रयास हमेशा से ही छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलों और अन्य गतिविधियों में आगे लाने का रहता है, ताकि यहां शिक्षा प्राप्त कर छात्राएं आगे बढ़े और आत्मनिर्भर बने। इसके बाद सभी शिक्षकों ने अपने पाठ्य विषय और अपने प्रकोष्ठों के बारे में बताया। Kharkhoda News
डॉ. योगिता ने नई शिक्षा नीति के तहत हुए दाखिलों के बारे में विस्तार से बताया और टाइम टेबल के बारे में भी उन्होंने छात्राओं को बताया। इसके बाद डॉ. दर्शना दहिया ने खेलों के बारे में बताया कि छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा सकती हैं। खेलों में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। डॉ.सीमांत और डॉ. सुमिता ने अंग्रेजी विभाग के बारे में बताया तथा डॉ.सारिका ने अंग्रेजी के साथ ड्रामा क्लब, कानूनी साक्षरता क्लब, एंटी रैगिंग क्लब के बारे में जानकारी दी। कॉमर्स विभाग से डॉ.प्रमिला डॉ. नमिता ने कॉमर्स विषय के साथ प्लेसमेंट सैल,फाइन आर्ट आदि के बारे में बतायाl डॉ.सुषमा और डॉ. शालिनी ने गणित विषय के साथ रेड रिबन क्लब के बारे में। KharkhodaNews
डॉ. सुमित ने छात्राओं को स्कॉलरशिप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. प्रदीप ने इतिहास विभाग के साथ यूथ रेड क्रॉस सेल के बारे में बतायाl डॉ. विजयदीप ने रोड सेफ्टी क्लब के बारे में छात्राओं को जानकारी दी तथा डॉ.सुमन ने वोकेशनल कोर्सों के बारे में छात्राओं को बताया। शालू ने ड्रेस डिजाइनिंग एंड टेलरिंग और ब्यूटी एंड वैलनेस कोर्स के बारे में छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। सरोज ने पुस्तकालय से संबंधित नियमों के बारे में भी छात्राओं को जानकारी दी। मंच संचालन करते हुए डॉ. प्रमिला ने हिंदी विभाग और महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से छात्राओं को जानकारी दी। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– रैसलिंग में प्रताप स्कूल के उमेश ने जीता स्वर्ण पदक