नई दिल्ली। अमेरिका के रक्षा मंत्री डा़ मार्क एस्पर के साथ शिष्टमंडल स्तर की द्विपक्षीय वार्ता के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि बातचीत सफल रही और इससे दोनों देशों के रक्षा संबंधों में नयी मजबूती आयेगी। सिंह और डॉ. एस्पर ने मंगलवार को यहां होने वाले महत्वपूर्ण टू प्लस टू संवाद से पहले सोमवार को शिष्टमंडल स्तर की द्विपक्षीय वार्ता की। बातचीत के बाद सिंह ने ट्विट कर कहा, ‘भारत रक्षा मंत्री डा मार्क एस्पर की मेजबानी कर प्रसन्न है। आज की हमारी बातचीत फलदायी रही और इसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में रक्षा सहयोग को और मजबूत बनाना है। आज की बातचीत से भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों तथा परस्पर सहयोग को नयी मजबूती मिलेगी। भारतीय शिष्टमंडल में चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल कर्मबीर सिंह और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया, रक्षा सचिव अजय कुमार, रक्षा उत्पादन सचिव राजकुमार, डीआरडीओ के अध्यक्ष डा जी सतीश रेड्डी और भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर भी मौजूद थे। बातचीत से पहले डा एस्पर को साउथ ब्लाक स्थित लॉन में गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। इससे पहले डा एस्पर और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो तीसरे मंत्री स्तरीय टू प्लस टू संवाद में हिस्सा देने के लिए दोपहर को यहां पहुंचे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।