जाट कॉलेज में नए सत्र का आगाज

Jat college started new session

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय में वीरवार को 76वें नए शैक्षणिक सत्र की सफलता के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें जाट संस्था के प्रशासक एवं अतिरिक्त उपायुक्त और प्राचार्या ने समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों के साथ शामिल हुए। जाट संस्था के प्रशासक एवं अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार ने स्टाफ से आह्वान किया कि वे नए शैक्षणिक सत्र में कॉलेज की ओर ज्यादा बेहतरी के लिए लग्नशील होकर कार्य करें।

उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे पढाई के साथ साथ खेलों में भी बढ़चढ़ कर भाग लें। प्रशासक अजय कुमार व प्राचार्या डॉ. संगीता दलाल ने स्टाफ के साथ मिलकर कॉलेज कैंपस में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों के अलावा विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।