पंजाब में नयी वजीफा स्कीम अगले शिक्षा सत्र से शुरू :धर्मसोत

New scholarship scheme in Punjab begins next academic session Dharmasot
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने नयी वजीफा स्कीम शुरू करके राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों का भविष्य सुरक्षित कर दिया है । यह स्कीम अगले अकादमिक सत्र से शुरू होगी। ज्ञातव्य है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने एस.सी वजीफा स्कीम खत्म कर दी । पंजाब सरकार ने केंद्र की तरफ से हाथ खींचे जाने के बाद अपने स्तर पर डा. बी.आर. आंबेडकर अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम शुरू की है।
सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने आज यहां एक बयान में कहा कि इस स्कीम के तहत एससी छात्र सरकारी और निजी संस्थाओं में उच्च शिक्षा हासिल कर सकेंगे। ज्यादातर छात्रों को लाभ देने के लिए इस स्कीम का दायरा बढ़ाने के लिए आमदनी संबंधी मापदंड ढाई लाख रुपए से बढ़ा कर चार लाख रुपए कर दिया है। उन्होंने कहा कि नयी वजीफा स्कीम से पंजाब के ही अनुसूचित जातियों के दसवीं कक्षा पास छात्रों को लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा कि इस स्कीम से कुल वित्तीय बोझ लगभग 600 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। इसमें से राज्य सरकार की तरफ से प्राईवेट संस्थानों को 60 प्रतिशत राशि की प्रतिपूर्ति की जायेगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।