महंगाई: बारिश ने बढ़ाई आमजन की मुश्किलें
- आम से महंगे हुए टमाटर
सरसा (सुनील वर्मा)। बारिश से सब्जियां के रेटों में उछाल आना शुरू हो गया है। टमाटर के रेट आम से भी डबल हो गए हैं। बाजारों में आम के भाव 30 से 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। जबकि टमाटर के भाव 60 से 70 रुपए तक पहुंच गए हैं। वहीं शिमला मिर्च के भाव 20 रुपए से 80 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गये हैं। बारिश के बाद हिमाचल से आने वाली सब्जियां के रेटों में भी उछाल आने लगा है।
कम आ रही सब्जियां
बारिश के बाद अनाज मंडी में सब्जियां की आवक कम पहुंच रही है। इससे सब्जी के रेट में उछाल आ रही है। सब्जियां के रेट बढ़ने से घरों का बजट भी बिगड़ने लगा है। वहीं विवाह का सीजन होने पर सब्जियां की डिमांड भी पूरी नहीं हो रही है। सब्जी विक्रेता महेश कुमार ने बताया कि पिछले तीन चार दिन से सब्जी के तेजी से रेट बढ़ रहे हैं। सब्जी की आवक भी मंडी में कम आ रही है।
ये हैं सब्जियां के भाव
- सब्जी मौजूदा समय भाव दस दिन पहले भाव
- टमाटर 60 से 70 रुपए 10 से 15 रुपए
- शिमला मिर्च 80 रुपए 20 रुपए
- हरी मिर्च 50 रुपए 20 से 30 रुपए
- तोरी 40 रुपए 20 रुपए
- टिंडा 50 रुपए 20 रुपए
- भिंडी 30 रुपए 20 रुपए
- बैंगन 30 रुपए 20 रुपए
- करेला 30 रुपए 20 रुपए
- अरबी 40 रुपए 20 रुपए
- घीया 20 रुपए 10 रुपए
- प्याज 15 रुपए 8 रुपए
- पेठा 15 रुपए 8 रुपए
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।