नया थाना बनने से सोहाना थाने का घटेगा दायरा | Mohali News
मोहाली (सच कहूँ/एम.के. शायना)। ऐरोसिटी और इसके आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए मोहाली पुलिस ने एसएसपी मोहाली डॉ. संदीप गर्ग द्वारा नया पुलिस स्टेशन शुरु किया गया है। नया थाना आईटी ऐरोसिटी के तौर पर जाना जाएगा, जिसकी शुरूआत अभी ही बाकरपुर चौंक में हुई है। पुलिस स्टेशन की इमारत का निर्माण कार्य अभी शुरु नहीं हुआ है, इससे पहले पुलिस स्टेशन को एक कंटेनर में शुरू किया गया है। फिलहाल इस थाने की सीमा में एफआईआर सोहाना थाने में ही दर्ज होगी। Mohali News
बाद में जब आईटी ऐरोसिटी थाने की इमारत बनकर तैयार हो जाएगी तो इसे वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। अधिकारियों मुताबक नया थाना सैक्टर-66बी में बनाया जाना है। इसके लिए जगह की निशानदेही भी हो गई है। जल्द ही थाने का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। आरजी तौर पर शुरु हुए आईटी ऐरोसिटी थाने का चार्ज एसएचओ सरबजीत सिंह को सौंपा गया है। उनकी निगरानी में यहां 26 पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जो ऐरोसिटी और इसके आसपास के क्षेत्रों में घट रही घटनाओं, पुलिस गश्त और अन्य मामलों की जांच करेंगे। Mohali News
बता दें कि बुधवार को ही मोहाली के 13 एसएचओज के तबादले किए गए हैं। ही नये थाने के ऐलान के बाद पहला चार्ज एसएचओ सरबजीत सिंह को सौंपा गया है। पहले ऐरोसिटी और इसके आस-पास के क्षेत्र सोहाना थाने अधीन आते थे। सोहाना थाने अधीन बहुत बड़ा इलाका था, जिसमें कुल 61 गांव और सैक्टर आते हैं। वहीं दूसरी तरफ ऐरोसिटी और इसके आसपास के इलाकों में स्नैचिंग और चोरी की वारदातों में विस्तार हो रहा है। इसलिए सोहाना का घेरा घटाने के लिए नये थाने का निर्माण करवाया जा रहा है। अब रेलवे लाईन के दूसरे तरफ सैक्टर-61 और सैक्टर-82, 66ए-66बी, ऐरोसिटी और उसके पास के सभी गांवों को आईटी. थाने के अधीन कर दिया गया है। Mohali News
यह भी पढ़ें:– चंडीगढ़ में कल आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह