शरद यादव के सपोर्टर का दावा: जेडीयू तोड़कर जल्द बनाई जाएगी नई पार्टी

Party, JDU, Nitish Kumar, Congress, RJD, CM

पटना: बिहार में महागठबंधन (कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू) (JDU) में टूट से खफा जेडीयू सांसद शरद यादव बगावत की राह पर हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि वे 19 अगस्त को पटना में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी से दो दिन पहले 17 को दिल्ली में सांप्रदायिकता पर सेमिनार करेंगे। विपक्षी एकता दिखाने के लिए इस सेमिनार में कांग्रेस, एनसीपी, वाम दलों के साथ आरजेडी को न्योता दिया है।

हमेशा नीतीश को ही चुनेंगे शरद: त्यागी | JDU

जेडीयू के सीनियर नेता और राष्ट्रीय महासचिव त्यागी ने कहा शरद यादव को जब कभी नीतीश कुमार और लालू यादव में से किसी एक को चुनना होगा, तो वे नीतीश कुमार को ही चुनेंगे। मुझे आशा है कि शरद जल्द अपना फैसला ले लेंगे। उन्होंने ही सबसे पहले लालू के करप्शन का विरोध करना शुरू किया था।

नीतीश की राजनीति यूज एंड थ्रो की : तेजस्वी | JDU

  • सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर ‘यूज एंड थ्रो’ की राजनीति करने का आरोप लगाया है।
  • उन्होंने मांग की कि एफिडेविट दें कि बीजेपी के साथ सरकार पूरा करेंगे।
  • विपक्ष के नेता के हैसियत से विधानसभा में कही गई अधिकांश बातों को दोहराते हुए कहा कि नीतीश जी कुर्सी प्रेमी हैं।
  • उन्होंने सीएम पद के लिए 4 साल में 4 सरकार बनाकर बिहार का विनाश किया है।
  • उन्होंने वर्तमान मंत्रिमंडल में शामिल 75 फीसदी मंत्रियों पर दागी होने का आरोप लगाया।
  • कहा कि सभी मंत्रियों का पर्दाफाश करेंगे।
  • उन्होंने यह भी कहा कि जदयू के 75 फीसदी सांसद भी दागी हैं।
  • सीएम पर उन्होंने दूसरी बार मंडलवादियों को धोखा देने का आरोप लगाया।

ऑस्ट्रेलिया में चल रही जांच | JDU

तेजस्वी ने पनामा कांड में रमन सिंह के बेटे, अमिताभ बच्चन और अडानी के बड़े भाई का भी नाम होने का आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश पीएम से इनकी भी जांच कराएं। इस आरोप में दो देश के पीएम को हटना पड़ा है तो ऑस्ट्रेलिया में जांच चल रही है। उन्होंने व्यापम घोटाले की सीबीआई से निष्पक्ष जांच की मॉनिटरिंग पीएम से करने की अपील की।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।