न्यू मेक्सिको में बर्फीले तूफान के कारण राजमार्ग बंद, उड़ानें रद्द

Ice Storm

ह्यूस्टन 29 दिसंबर (Varta)

अमेरिका के न्यू मेक्सिको प्रांत में गुरुवार रात को बर्फीला तूफान आनें से शुक्रवार को उड़ानें रद्द हो गयी और प्रांत के कई राजमार्ग बंद रहे। न्यू मेक्सिको के उत्तरी हिस्से में बर्फीले तूफान की आशंका अभी भी बनी हुई है। न्यू मेक्सिको में आये बर्फीले तूफान से अल्बुकर्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना होने वाली कई उड़ानों को मौसम के खराब स्थिति को देखते हुए रद्द कर दिया गया। अल्बुकर्क के दक्षिणी में स्थित वायुसेना के किर्टलैंड ठिकाना शुक्रवार को बंद रहा।

अल्बुकर्क की राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार न्यू मेक्सिको के उत्तरी हिस्से में बर्फीली हवाएं जारी रहेंगी। बीच-बीच में हिमपात होने और तेज हवाओं के सात दृश्यता में भी कमी आने की आशंका है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा है कि न्यू मेक्सिको के अधिकतर हिस्सों में हिमपात जारी रहेगा लेकिन इसके दक्षिण मध्यवर्ती पहाड़ियों से उतरपूर्व की दिशा में खिसकने का अनुमान है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।