सीवरेज समस्या को लेकर नया बाजार वासियों ने लगाया जाम

Sewage Problem

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी के नया बाजार स्थित महमिया गली के निवासियों ने सीवरेज की समस्या को लेकर बुधवार दोपहर जाम लगा दिया तथा यहां नई सीवरेज लाईन डालने की मांग की। जिसके बाद भिवानी सिटी एसएचओ संदीप शर्मा ने पहुंचकर लोगों को समझाया तथा जाम खुलवाया। भिवानी के नया बाजार स्थित महमिया गली की दर्जनों महिलाओं व पुरूषों ने सीवरेज की समस्या को लेकर फूलों वाले चौक पर नारेबाजी की और बताया कि सीवरेज ब्लॉक होने के चलते गंदा पानी ओवरफ्लो होकर उनके घर तक पहुंचता है, जिसके चलते यहां से गुजरना भी मुश्किल हो गया है।

वे पिछले दो वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी समस्या जल्द हल नहीं हुई हो वे यहां जाम लगाने को मजबूर होंगे। स्थानीय निवासी हरि सिंह, संतोष, सावित्री देवी ने बताया कि बार-बार शिकायत किए जाने के बाद भी उनकी समस्या का हल नहीं हो रहा है। नगर परिषद के सफाई कर्मचारी यहां के सीवरों में पट्टी मारकर चले जाते हैं, जिसके बाद सीवर दोबारा रूक जाता है तथा सीवरेज ओवरफ्लो हो जाता है। जिससे बच्चों, बुजुर्गों का यहां से निकलना भी दूभर हो जाता है। इसीलिए उनकी मांग है कि यहां पर नई सीवरेज लाईन बिछाई जाए।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।