सुरेश सिंघल को प्रधान और जियालाल गोयल लगातार सातवीं बार बने महासचिव
नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Narwana News: सनातन धर्म महिला महाविद्यालय नरवाना में संस्था के पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद से प्रो. जितेंद्र सिंह आब्जर्वर के रूप में तथा उच्चतर शिक्षा निदेशालय पंचकूला से डॉ. सुखविंदर सिंह उपस्थित रहे। रिटर्निंग ऑफिसर की भूमिका महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजना लोहान ने निभाई। इस चुनाव में सुरेश सिंघल को प्रधान, राजकुमार गोयल को उपप्रधान, जियालाल गोयल को लगातार सातवीं बार महासचिव और धर्मवीर को कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुना गया। Jind News
अपने संबोधन में नव-निर्वाचित प्रधान सुरेश सिंघल ने कहा कि वे संस्था के हित और छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्यरत रहेंगे। महासचिव जियालाल गोयल ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि प्रबंधन समिति और स्टाफ सकारात्मक सोच के साथ टीमवर्क में विश्वास रखते हैं। प्राचार्या डॉ. अंजना लोहान ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था की प्रबंधन समिति एक आदर्श मिसाल है। स्टाफ सदस्यों ने फूल मालाएं पहनाकर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। इस मौके पर वरिष्ठ सदस्य छबीलदास, सीताराम, रामेश्वरदास, रमेश सिंगला, राजेंद्र सिंगला सहित अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे। Jind News
यह भी पढ़ें:– Pahalgam Attack: भारत के इस कदम से पाकिस्तान बौखलाया, भारतीय सेना का जोरदार जवाब