कौशल विकास विषय पर व्याख्यान का आयोजन | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन के राजकीय नेहरू मेमोरियल महाविद्यालय में गुरुवार को प्राचार्य प्रो. विनोद कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में राजस्थान राज्य महिला नीति तथा महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में कौशल विकास विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. सुभाष सोनी ने छात्र-छात्राओं को कौशल विकास से सम्बंधित जानकारी देते हुए बताया कि कौशल विकास से न केवल किताबी ज्ञान प्राप्त होता है बल्कि नया हुनर भी मिलता है जो भविष्य में रोजगार प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होता है। Hanumangarh News
प्रत्येक विद्यार्थी को स्वयं का कौशल विकास करना चाहिए। सरकार भी इसके लिए प्रयासरत है तथा विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से यह सुविधा उपलब्ध करवा रही है। डॉ. सोनी ने कई उदाहरण भी दिए। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. अर्चना गोदारा ने छात्र-छात्राओं को कौशल विकास का महत्व समझाते हुए बताया कि वर्तमान रोजगार सम्बंधी परेशानी को देखते हुए कौशल विकास काफी आवश्यक हो गया है। महाविद्यालय में भी विभिन्न माध्यमों से इस प्रकार कौशल को सिखाया जाता है। इसलिए प्रत्येक छात्र-छात्रा को इसके लिए सचेत रहना होगा। कार्यक्रम का संचालन इतिहास की सहायक आचार्य भागवन्ती की ओर से किया गया। इस मौके पर किरण ढिल, डॉ. श्रुति सिंह, अनमोल कुमार शर्मा, कृति गोयल सहित अन्य सहायक आचार्य तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Rajasthan Weather Update: राजस्थान मौसम, बारिश के आसार?