UP New Highway: यूपी के इन गांवों में से होकर निकलेगा ये नया हाईवे, गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

UP New Highway
UP New Highway: यूपी के इन गांवों में से होकर निकलेगा ये नया हाईवे, गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

अलीगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। UP New Expressway News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक नया फोरलेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे निकलने वाला हैं, यह एक्सप्रेसवे अलीगढ़ को हरियाणा से जोड़ेगा और इसके रास्ते में 43 गांवों की जमीन आएगी, इस प्रोजेक्ट से न केवल यात्रा का समय कम होगा बल्कि इन गांवों के लोगों को भी फायाद होगा, क्योंकि उनकी जमीन की कीमत बढ़ जाएगी। विस्तार से इस एक्सप्रेसवे के बारे मे जानते हैं। UP New Highway

खैर और जट्टारी | UP New Highway

इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से नोएडा और गुरुग्राम के बीच की यात्रा आसान तो होगी ही, इसके साथ ही समय की भी अच्छी खासी बचत हो सकेगी, इतना ही नहीं खैर और जट्टारी में लोगों को बेवक्त लगने वाली जाम से भी छुटकारा मिल सकेगा, जिससे निजि के साथ सार्वजनिक गाड़ियों के संचालन सुचारू रूप से हो सकेंगे।

ग्रेटर नोएडा से लेकर नोएडा, पलवल गुरुग्राम

32 किमी लंबा फोरलेन एक्सप्रेसवे को 2300 करोड रुपये की लागत से निर्मित किया जा रहा है, ध्यान दें कि हरियाणा को अलीगढ़ से जोड़ने वाले इस प्रोजेक्ट का प्रस्ताव अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की महायोजना 2031 में भी प्रस्तावित किया गया हैं, जिसके निर्माण से कई जगहों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। UP New Highway

अलीगढ़ से आगरा, मथुरा, दिल्ली

अलीगढ़ से आगरा, मथुरा, दिल्ली, एनसीआर में आने वाले ग्रेटर नोएडा से लेकर नोएडा, पलवल, गुरुग्राम यानी हरियाणा तक की यात्रा में खैर और जट्टारी के जाम से राहत मिल सकेगी, एक घंटे के समय में ही सारसौल से यमुना एक्सप्रेसवे पहुंचा जा सकेगा।

43 गांवों की जमीनों का किया जाएगा अधिग्रहण

इस एक्सप्रेसवे को बनाने में अलीगढ़ के करीब 43 गांवों की जमीनों का अधिग्रहण किया जाना हैं, एक्सप्रेसवे का रूट अंडला के पास से होते हुए पिसावा से यमुना एक्सप्रेसवे पहुंचा जा सकेगा।

हरित पट्टी | UP New Highway

इसके बीच में हरित पट्टी दी जाएगी, जिससे इसके लिए जिन गांवों में भूमि अधिग्रहण होना है, वहां पर जीपीएस से निशानदेही की शुरू हो जाएगी, इसके लिए जमीनी स्तर पर काम शुरू किया जाने लगा है।

भूमि का अधिग्रहण

इस एक्सप्रेसवे के लिए जिन गांवों की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा उनमें ये शामिल हैं, चौधाना, तरौरा, नयावास, रसूलपुर, अंडला, अरार्ना, जरारा, मऊ, बांकनेर, धर्मपुर, नगला अस्सू, ऐंचना, उदयगढ़ी, बमौती, लक्ष्मणगढ़ी, नागल कलां, सोतीपुरा, फाजिलपुर कला, दमुआका, खैर, उसरहपुर रसूलपुर, आदमपुर।

ट्रांसपोर्ट नगर व ग्रेटर अलीगढ़

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे महायोजना 2031में काफी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, जिसके पूरा होने से अलीगढ़ से एनसीआर की कनेक्टिविटी अच्छी होगी।

डिफेंस कॉरिडोर

इससे डिफेंस कॉरिडोर, राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर व ग्रेटर अलीगढ़ जैसी अहम योजनाओं को एक आधुनिक एक्सप्रेसवे जैसी सुविधा प्रदान की जा सकेगी। UP New Highway

यह भी पढ़ें:– PM Kisan Yojana New Rules: किसान सम्मान निधि योजना मोदी सरकार ने बदल दिए हैं योजना के नियम, जानें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here