ओलम्पिक में गोल्ड मैडल जीतकर अपने देश का नाम रोशन करूंगी – मोनिका
उकलाना, कुलदीप स्वतंत्र | न्यू सी आर स्पोर्ट्स अकेडमी के खिलाडियों ने ठाकुर विश्वनाथ इनडोर स्टेडियम , मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स होटवार रांची झारखंड में आयोजित वुशु प्रतियोगिता में 39 किलोग्राम भर वर्ग में कांस्य पदक जीतकर अपने गांव स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।
यह प्रतियोगिता ठाकुर विश्वनाथ इनडोर स्टेडियम , मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स होटवार रांची झारखंड में 21 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित की गई । नेशनल वुशू प्रतियोगिता में अनेक खिलाडियों ने भाग लिया ।न्यू सी आर स्पोर्ट्स अकेडमी उकलाना मंडी हिसार की खिलाडी मोनिका ख्यालिया सुपुत्री हनुमान ख्यालिया प्रभुवाला ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 39 किलोग्राम भारवर्ग में अपने प्रतिद्वंदी को हराकर कांस्य पदक जितने में सफलता हासिल की ।
स्कूल में पहुंचने पर खिलाडियों को व कोच सन्नी वर्मा को नोटों के हार पहनाकर स्कूल प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया । इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रिंसिपल रवि बिश्नोई ने बातचीत में बताया की हमारा यही सन्देश है मोनिका और दूसरे बच्चों के लिए कि मैडल लाना दूसरी बात है , लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि समय का सही सदुपयोग अकेडमी और स्कूल में हो जाता है ।बच्चे अच्छी मेहनत करते है वो मैडल भी ला पाते हैं ।
बच्चों की कामयाबी के लिए हम जो कर सकते हैं वो करते हैं । मोनिका के पिता ने कहा कि आजकल लड़कियों को डरना नहीं चाहिए हिम्मत से आगे बढ़ना चाहिए । इस उपलब्धि पर मोनिका ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है बहुत अच्छा महसूस कर रही हूँ । कभी सोचा नहीं था की इतना बड़ा मुकाम हासिल करूंगी । मैं यही कहना चाहूंगी की मुझे मेरे कोच और स्कूल प्रशासन ने अच्छी रहा दिखाई है ।
मेरा यही सपना है कि मैं भविष्य में ओलम्पिक में गोल्ड मैडल जीतकर अपने देश का नाम रोशन करूंगी । इस अवसर पर वाईस प्रिंसिपल शारदा मैडम रमेश सोढ़ी , हनुमान ख्यालिया , परवीन बिश्नोई , राजू डी सी एम स्कूल , विक्रम , बलबीर , शशि मैडम , हनुमान , संदीप , अनीता मैडम अभिभावक समस्त स्कूल स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।