नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना महामारी से दुनियाभर में अभी भी जंग जारी है। इस बीच एक और नए वेरिएंट के सामने आने से चिंता बढ़ गई है। इजरायल में कोविड-19 के नए वेरिएंट का पता चला है। यहां कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के दो मामले सामने आए हैं। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये जानकारी दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि ये वेरिएंट अभी भी दुनिया भर में अज्ञात है।
क्या हैं लक्षण
मिली जानकारी के अनुसार नये वेरिएंट को अभी तक कोई नाम नहीं दिया गया है। बीए.1+ बीए 2 ये दो नये स्ट्रेन हैं जोकि ओमिक्रोन के दो उप-प्रकारों को जोड़ता है जिन्हें बीए1 और बीए2 के रूप में जाना जाता है। इस नये संक्रमण से संक्रमित पाये गये दो मरीज इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर आने वाले यात्री थे। हालांकि इस नए वेरिएंट को अभी तक कोई नाम नहीं दिया गया हैबीए इजराइली स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार इस वेरिएंट के भी लक्षणों में बुखार, सिरदर्द और मांसपेशी का ऐंठना/टूटना आदि लक्षण पाये गये हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।