एक बार फिर 18 हजार के पार हुए कोरोना के नये मामले

Coronavirus

नयी दिल्ली। देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के नये मामलों के कई दिनों तक 15 हजार से नीचे रहने के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान इनमें बड़ी वृद्धि दर्ज की गयी और इस दौरान 18 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हालांकि राहत की बात यह है कि इस अवधि में 20 हजार से अधिक मरीजों को संक्रमण से निजात भी मिली है। इस बीच देश में अब तक 29 लाख 28 हजार 53 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाये जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 18,855 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ सात लाख 20 हजार से अधिक हो गयी है।

राहत की बात यह रही कि इस दौरान 20,746 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ तीन लाख 94 हजार 352 हो गयी। सक्रिय मामले 2,054 कम होकर 1,71,686 रह गये हैं । इसी अवधि में 163 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 54 हजार 10 हो गया।

देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.96 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.60 फीसदी रह गयी है जबकि मृत्युदर अब भी 1.44 प्रतिशत है। केरल में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 158 सक्रिय मामले बढ़े हैं और सबसे अधिक 5594 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले अब 72,634 हो गये हैं, वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8.35 लाख हो गया है जबकि 19 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 3682 हो गयी है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।