सात महीने बाद 10 हजार से कम हुए कोरोना संक्रमण के नए मामले

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले वर्ष जून के बाद पहली बार एक दिन में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के 10 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं जबकि इसी अवधि में महामारी को मात देने वालों की संख्या 15 हजार से अधिक रही। इस बीच देश में अब तक 20 लाख 23 हजार 809 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 9,102 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ छह लाख 76 हजार से अधिक हो गयी है।

लगातार पांचवे दिन 15 हजार से कम और सात महीने बाद 10 हजार से कम कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 15,901 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ तीन लाख 45 हजार 985 हो गयी। सक्रिय मामले 6,916 कम होकर 1,77,266 रह गए हैं । इसी अवधि में 117 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 53 हजार 587 हो गया है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.90 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.66 फीसदी रह गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.44 प्रतिशत है।

केरल में सक्रिय मामले हुए कम

केरल में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 2262 सक्रिय मामले कम हुए हैं और सबसे अधिक 5606 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले अब 70,859 रह गए हैं, वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8.19 लाख हो गया है जबकि 17 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 3624 हो गयी है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है।

राजधानी में सक्रिय मामलों में निरंतर कमी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब इनकी संख्या 1694 रह गयी है। वहीं पांच और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10,813 हो गयी है। दिल्ली में अब तक 6.21 लाख से अधिक मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।