नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गयी है और पिछले 24 घंटे में 27,254 मामले सामने आए हैं तथा इस अवधि में मृतकों की संख्या भी अपेक्षाकृत काफी कम दर्ज की गयी है। देश में रविवार को 53 लाख 38 हजार 945 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए और अब तक 74 करोड़ 38 लाख 37 हजार 643 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 219 लोगों की मौत हुई है, जो गत कई दिनों की तुलना में कम है। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,42,874 हो गया है।
सक्रिय मामले 10,652 घटे
इस दौरान 27,254 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 32 लाख 64 हजार 175 हो गया है। इस दौरान 37,687 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद तीन करोड़ 24 लाख 47 हजार 32 हो गयी है। कोरोना संक्रमण के नए मामलों की तुलना में इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही जिससे सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.13 फीसदी रह गयी है। सक्रिय मामले 10,652 घटकर तीन लाख 74 हजार 269 रह गए हैं। देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.54 प्रतिशत हो गई जबकि मृत्यु दर अभी 1.33 फीसदी है।
जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश
कोरोना अपडेट राज्य
राष्ट्रीय राजधानी: सक्रिय मामले 22 बढ़कर 390 हो गये हैं जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 14,12,760 हो गयी है। यहां अब तक 25,083 कोरोना मरीजों की जानें जा चुकी है।
कर्नाटक : कोरोना के सक्रिय मामले 16 घटकर 16,683 रह गये हैं। राज्य में 17 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37,504 हो गया है। राज्य में अब तक 29,07,548 मरीज ठीक हो चुके हैं।
तमिलनाडु : सक्रिय मामलों की संख्या 74 बढ़कर 16,473 हो गयी है तथा 22 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35,168 हो गयी है। राज्य में अभी तक 25,80,686 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
आंध्र प्रदेश : सक्रिय मामलों की संख्या 47 बढ़कर 15,110 हो गयी है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20,00,877 हो गयी है, जबकि इस महामारी से 11 और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 13,998 हो गया है।
पश्चिम बंगाल : कोरोना वायरस के सक्रिय मामले घटकर 8187 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से दूसरे दिन भी 10 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 18,577 हो गयी है और अब तक 15,30,144 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना : सक्रिय मामले 5258 रह गये हैं जबकि यहां अब तक 3895 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 6,52,398 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
छत्तीसगढ़ : कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 376 रह गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 9,90,930 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या 13,558 है।
पंजाब : सक्रिय मामले घटकर 306 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,84,281 हो गयी है जबकि 16,453 मरीजों की जान जा चुकी है।
गुजरात : सक्रिय मामले बढ़कर 165 हो गए हैं तथा अब तक 8,15,370 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 10,082 है। पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 33 घटकर 12,396 रह गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 58,747 हो गयी है जबकि दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा 238 हो गया है। बिहार में कोरोना सक्रिय मामले बढ़कर 81 हो गये हैं तथा अब तक 7,16,088 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 9658 है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।