लगातार छठे दिन 60 हजार से कम आये कोरोना के नए मामले

Coronavirus

नयी दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए मामले लगातार छठे दिन 60 हजार से कम दर्ज किये गए है जिससे सक्रिय मामले घटकर 6.80 लाख रह गए हैं। देश में सोमवार को कोरोना के 55,722, मंगलवार को 46,790, बुधवार को 54,044, गुरुवार को 55,839, शुक्रवार को 54,366 तथा शनिवार को 53,370 नए मामले दर्ज किये गए है। वहीं सक्रिय मामलों में लगातार कमी से अब इसकी संख्या घटकर 6,80,680 पर आ गई है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान 67,549 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 70 लाख को पार कर गया हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 53,370 नये मामले आये, 67,549 स्वस्थ हुए तथा 650 संक्रमितों की मौत हुई।

यह भी पढ़े- विश्व में कोरोना से 11.43 लाख से अधिक लोगों की मौत

कुल संक्रमण के मामलों में की तुलना में सक्रिय मामले 8.71 प्रतिशत रह गये हैं जबकि कोरोना को मात देने वालों की दर 89.78 प्रतिशत के पास पहुंच गयी है तथा मृत्यु दर अभी 1.51 फीसदी है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 6084 घटकर 144,426 हो गये हैं जबकि 184 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,015 हो गयी है। इस दौरान 13,247 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 14.45 लाख से अधिक हो गयी। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 इसी अवधि में कोरोना मरीजों की संख्या में 3444 की कमी से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 89502 लाख हो गई हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 10,821 पर पहुंच गया है तथा अब तक 6.93 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।