राहत: देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट, लेकिन मौतें 4 हजार के पार

Coronavirus

कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 84.20 फीसदी

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में जारी गिरावट के बीच पिछले 24 घंटो के दौरान 3,11,170 नए मामले सामने आए हैं और इस महामारी से 4,077 लोगों की मौत हो गई है। देश में इस अवधि के दौरान 3,62,437 लोगों ने इस महामारी को मात दी है जिससे रिकवरी दर बढ़कर 83.83 फीसदी हो गयी है। इस बीच 17 लाख 33 हजार 232 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 18 करोड़ 22 लाख 20 हजार 164 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में तीन लाख 62 हजार 437 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक दो करोड़ 07 लाख 95 हजार 335 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इस दौरान 3,26,098 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 43 लाख 72 हजार 907 हो गया। सक्रिय मामले 31,091 कम होकर 36 लाख 73 हजार 802 हो गए हैं। इसी दौरान 4,077 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,70,284 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 15.07 प्रतिशत हो गयी है, वहीं मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है।

यह भी पढ़े – जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

अपडेट

  • कुल नए मामले: 3.11 लाख
  • मौतें: 4,075
  • ठीक हुए: 3.62 लाख
  • कुल संक्रमित: 2.46 करोड़

यह भी पढ़े – dsscovidhelp.com देगी कोविड-19 संबंधी उचित परामर्श व सटीक जानकारी

कई राज्यों में लॉकडाउन

हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्यप्रदेश, महाराष्टÑ, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा, तेलगांना, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में लॉकडाउन है।

कांग्रेस सांसद राजीव सातव नहीं रहे

कांग्रेस के युवा सांसद राजीव सातव का कोरोना महामारी के कारण निधन हो गया है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा ‘निशब्द ! आज एक ऐसा साथी खो दिया जिसने सार्वजनिक जीवन का पहला कदम युवा कांग्रेस में मेरे साथ रखा और आज तक साथ चले पर आज…राजीव सातव की सादगी, बेबाक मुस्कराहट, जमीनी जुड़ाव, नेतृत्व और पार्टी से निष्ठा और दोस्ती सदा याद आएंगी। अलविदा मेरे दोस्त । जहाँ रहो, चमकते रहो। कोरोना संक्रमित होने के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद राजीव सातव का पिछले कुछ दिनों से पुणे के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था।

रेमडेसिविर की कालाबाजारी करता निजी अस्पताल कर्मी गिरफ्तार

हरियाणा के सोनीपत में सामान्य अस्पताल के पीछे सीआईए ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे आॅस्कर अस्पताल के कर्मी को गिरफ्तार किया है। सीआईए-1 में नियुक्त एएसआई मंदीप सिंह ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बताया कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए लगाई ड्यूटी में उनकी टीम ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार मनोज के साथ गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना मिली कि समान्य अस्पताल के पीछे सेक्टर-14-15 रोड पर एक युवक कार में सवार होकर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहा है।

जिस पर तुरंत जिला औषधि निरीक्षक संदीप हुड्डा से संपर्क कर उन्हें बुलाया गया। उसके बाद टीम में शामिल एचसी निरंजन को डमी ग्राहक बनाकर युवक के पास भेजा गया। युवक ने एक इंजेक्शन का सौदा 28 हजार रुपए में किया। साथ ही इंजेक्शन के बदले निरंजन ने युवक को दो-दो हजार रुपए नोट देकर अन्य पैसों का जल्द इंतजाम करने को कहा। इसके बाद उसने पुलिस टीम को ईशारा कर दिया।

कोरोना अपडेट राज्य

कर्नाटक: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 6890 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 6,05,515 हो गयी है। वहीं 349 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 21,434 हो गया है। राज्य में अब तक 15,44,982 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली: कोरोना के सक्रिय मामले 5499 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 66,295 रह गयी है। यहां 337 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 21,244 हो गयी है वहीं 12,99,872 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

तेलंगाना: सक्रिय मामले 1760 कम होकर 53,072 रह गये हैं जबकि अब तक 2928 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 4,69,007 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश: सक्रिय मामले 3680 बढ़कर 2,07,467 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 11,94,582 हो गयी है जबकि 9271 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

तमिलनाडु: सक्रिय मामलों की संख्या 12450 बढ़कर 2,07,789 हो गयी है तथा अब तक 17,359 लोगों की मौत हुई है। वहीं 13,39,887 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

उत्तर प्रदेश: पिछले 24 घंटों के दौरान 16,172 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 1,77,643 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से अब तक 17,238 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 14,14,259 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़: कोरोना के सक्रिय मामले 5563 घटकर 1,10,401 रह गये हैं वहीं 7,85,598 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 129 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,590 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 4,474 घटकर 99,970 रह गये हैं तथा अब तक 6,17,396 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 6913 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

पंजाब: सक्रिय मामले 1570 घटकर 77,789 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 4,01,273 हो गयी है जबकि 11,693 मरीजों की जान जा चुकी है।

गुजरात: सक्रिय मामले 6110 घटकर 1,11,263 रह गये हैं तथा अब तक 9039 लोगों की मौत हुई है वहीं 6,24,107 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा: सक्रिय मामले 3061 घटकर 95,946 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 6546 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5,82,820 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 156 बढ़कर 1,31,948 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 13,137 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 9,69,228 लोग स्वस्थ हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 7077 कम होकर 82487 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 3743 लोगों की मौत हुई है जबकि 5,58,785 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 6621, उत्तराखंड में 17238, , झारखंड में 4431, जम्मू-कश्मीर में 3090, ओडिशा में 2294, हिमाचल प्रदेश में 2254, असम में 2123, गोवा में 2056, पुड्डुचेरी में 1119, चंडीगढ़ में 625, मणिपुर में 562, त्रिपुरा में 431, मेघालय में 301, सिक्किम में 203, नागालैंड में 196, लद्दाख में 165, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 85, अरुणाचल प्रदेश में 78, मिजोरम में 24, लक्षद्वीप में 13 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार लोगों की मौत हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।