राहत : कोरोना संक्रमण के नए केस 15 हजार से नीचे

Coronavirus

कोविड से मुक्त होने की दर 98.10 प्रतिशत

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोविड महामारी के प्रकोप को रोकने का अभियान तेजी से चल रहा है, जिसके कारण कोविड संक्रमण से मुक्त होने की दर 98.10 प्रतिशत हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 41 लाख 20 हजार 772 कोविड टीके दिए गए हैं। इसके साथ ही आज सुबह 7:00 बजे तक कुल 97 करोड़ 65 लाख 89 हजार 540 कोविड टीके दिए जा चुके थे।

मंत्रालय ने बताया कि 19,788 कोविड रोगी पिछले 24 घंटों में संक्रमण मुक्त हो गए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 34 लाख 19 हजार 749 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर रिकॉर्ड 98.10 पर आ गई है। पिछले 24 घंटे में 14,146 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

देश में अभी एक लाख 95 हजार 846 का इलाज चल रहा है। संक्रमण दर 0.57 प्रतिशत हैं। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 11 लाख 123 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में 59 करोड़ नौ लाख 35 हजार 381 परीक्षण किए हैं।

तमिलनाडू

तमिलनाडु में सक्रिय मामले घटकर 15022 रह गए हैं तथा 15 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35884 हो गई है। राज्य में अभी तक 2634968 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

मिजोरम

पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 540 घटकर 12776 हो गए हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 99440 हो गई है जबकि तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 383 हो गई है।

कर्नाटक

कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 163 घटने से इनकी कुल संख्या 9537 हो गई है। राज्य में छह और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37937 हो गया है। राज्य में अब तक 2935659 मरीज ठीक हो चुके हैं।

आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश में 260 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 6193 रह गई है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2039545 हो गई है, जबकि इस महामारी से सात और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14302 हो गया है।

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 7445 हो गए हैं। राज्य में इस महामारी के संक्रमण से 10 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 18963 हो गई है तथा अब तक 1553498 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना

तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 3979 रह गए हैं जबकि यहां एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 3931 हो गया है। वहीं 660917 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले घटकर 326 हो गए हैं और स्वस्थ होने वालों की संख्या 1413943 हो गयी है। वहीं इस दौरान मृतकों की कुल संख्या 25089 पर ही बनी रही।

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 16 सक्रिय मामले घटे हैं और इनकी संख्या अब 181 हो गई है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 9,91,887 हो गयी है। इस दौरान कोई मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 13570 पर स्थिर है।

पंजाब

पंजाब में सक्रिय मामले नौ घटकर 219 हो गए हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 585248 हो गई है। वहीं मृतकों की संख्या 16541 हो गई है।

गुजरात

गुजरात में सक्रिय मामले एक बढ़कर 211 हो गए हैं तथा अब तक 815981 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 10086 है।

बिहार

बिहार में कोरोना के सक्रिय मामले दो घटकर 44 हो गए हैं तथा अब तक 716316 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्या 9661 पर बरकरार है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।