हिसार से कटरा के लिए नई बस सेवा शुरू | (Haryana Roadways)
- फतेहाबाद जिला के अलावा हिसार के लोगों को भी मिलेगा फायदा
- जम्मू-कश्मीर जाने वाले आर्मी जवानों को भी होगा लाभ
टोहाना (सच कहूँ/सुरेंद्र समैण)। फतेहाबाद सहित हिसार जिले के माता वैष्णो देवी भक्तों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) फतेहाबाद डिपो ने हिसार से कटरा के लिए नई बस सेवा शुरू कर दी है। यह बस रोजाना हिसार से सुबह 8 बजे चलेगी और रात 10 बजे कटरा पहुंचेगी। वहीं सुबह 4 बजे वापसी कटरा से रवाना होगी और दोपहर 2 बजे तक टोहाना पहुंच जाएगी। इस बस सेवा से न केवल वैष्णो देवी धाम जाने वाले भक्तों को सुविधा होगी बल्कि हिसार कैंट से जम्मू कश्मीर जाने वाले आर्मी जवानों को भी लाभ होगा। (Haryana Roadways)
फतेहाबाद के सब डिपो टोहाना बस स्टैंड इंचार्ज सुरेश दहिया ने बताया कि लंबे समय से जनता मांग कर रही थी। क्योंकि हर वर्ष भारी तादाद में माता वैष्णों देवी के दर्शन करने भक्त जाते हैं। फतेहाबाद जिला के अलावा हिसार जिले के लोग भी इसका लाभ उठा पाएंगे। साथ ही हिसार कैंट को पठानकोट व जालंधर कैंट से भी सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे आर्मी जवानों को आने-जाने में सुविधा होगी। बस हिसार से टोहाना, पातड़ां, संगरूर, मलेरकोटला, जालंधर, पठानकोट होते हुए कटरा पहुंचेगी। (Haryana Roadways)
यह भी पढ़ें:– Fraud:- अच्छे ब्याज का प्रलोभन देकर लाखों की धोखाधड़ी, 6 पर मामला दर्ज