जल्द बनेगा हरियाणा विधानसभा का नया भवन: विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण

Kaithal News
Kaithal News: जल्द बनेगा हरियाणा विधानसभा का नया भवन: विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण

यू.टी. प्रशासन से जमीन को लेकर चल रही बातचीत:- विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण (Harvinder Kalyan) ने सुशासन दिवस कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आने वाले समय में विधानसभा के सदस्यों की संख्या बढ़ने वाली है और उस हिसाब से विधानसभा का आकार अभी छोटा है। सीटिंग व्यवस्था को देखते नया भवन बनाने की आवश्यकता है। इस विषय को आगे बढ़ाया हुआ है। नया विधानसभा भवन बनाने के लिए यू.टी. प्रशासन से जमीन की मांग की गई है। आने वाले समय में इस विषय में तेजी लाई जाएगी और आने वाले वर्षों में हरियाणा विधानसभा का नया भवन तैयार होगा। Kaithal News

उन्होंने कहा कि परिसीमन की प्रक्रिया पूरे देश में जल्द शुरू होने वाली है। परिसीमन के बाद नॉर्म्स के अनुसार विधानसभा क्षेत्र की संख्या में वृद्धि हो सकती है। जिससे हरियाणा के सभी क्षेत्र का अच्छा प्रतिनिधित्व हो सकेगा।

उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आज के दिन पूरा देश सुशासन दिवस मना रहा है। भारत देश प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। हम सभी को निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की आवश्यकता है ताकि हमारा देश एक विकसित देश की श्रेणी में शामिल हो सके । पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– सिलेंडर ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए सरकार की बड़ी घोषणा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here