एकजुटता से ही हम पाकिस्तान को शांति एवं समृद्धि के रास्ते पर ले जा सकते हैं| Imran Khan
पाक पीएम ने नरसंहार मेंं शहीद हुए लोगों को दी श्रद्धांजलि
आतंकवाद और उग्रवाद को जड़ से खत्म करने की देश की प्रतिज्ञा को भी दोहराया
इसलामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ( Imran Khan) ने कहा है कि वह आतंकवादी विचारधारा को कभी भी देश पर हावी नहीं होने देंगे। रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक श्री खान ने सेना पब्लिक स्कूल में हुए नरसंहार की पांचवीं बरसी पर जारी अपने संदेश में कहा कि आतंकवादियों को उनके ‘दुराग्रही विचारों’ के साथ कभी भी देश को बंधक बनाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
- पाक पीएम ने कहा कि आतंकवाद, उग्रवाद, हिंसा और नफरत के खिलाफ लोगों को एकजुट कर दिया है।
- प्रधानमंत्री ने सशस्त्र बलों, पुलिस एवं अन्य कानून प्रर्वतन एजेंसियों के जवानों की भी सराहना की।
- सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा कि एपीएस नरसंहार को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।
- इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर बाजवा के हवाले से कहा,‘एपीएस हमले में शामिल पांच आतंकवादियों को सैन्य अदालत ने फांसी की सजा सुनायी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।