गांव के सरपंच पति दीपक व अन्य ग्रामीणों ने फूल माला पहना कर किया स्वागत।
- गांव पावटी की खिलाड़ी आरती ने पानीपत जिले से हरियाणा की टीम में लिया था हिस्सा।
- महाराष्ट्र के नागपुर में नेशनल प्रतियोगिता में 32 टीमों ने लिया था हिस्सा।
पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरियां)। महाराष्ट्र के नागपुर में नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें पूरे भारत के सभी राज्यों से 32 टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिनमें हरियाणा से भी टीम गई थी और हरियाणा की टीम में पानीपत जिला के गांव पावटी की महिला खिलाड़ी ने प्रतियोगिता में हरियाणा की तरफ से खेली ओर टीम ने नेटबॉल फाइनल में दिल्ली को हराकर विजय प्राप्त की, और गोल्ड मेडल हासिल किया। गांव पावटी की रहने वाली खिलाड़ी आरती ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका पहले जिला लेवल पर प्रतियोगिता हुई उसके बाद स्टेट लेवल पर उनका सिलेक्शन हुआ और उन्होंने फाइनल में दिल्ली की टीम को हराकर गोल्ड मेडल जीता। वहीं समालखा रेलवे स्टेशन पर महिला खिलाड़ी के पहुंचने पर पावटी के सरपंच पति दीपक व अन्य ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया और खुली जीप में बैठाकर गांव तक लेकर गए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।