पुलिस ने बेचने व खरीदने वालों सहित दो दर्जन से अधिक के खिलाफ किया मामला दर्ज
लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। औद्योगिक शहर लुधियाना में एक भांजे ने अपने मामा पर धोखे से उनका घर बेचने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद घर को बेचने और खरीदने वालों सहित दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुुरु कर दी है। Ludhiana News
पुलिस को दी शिकायत में गगनदीप सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी रिंग रोड सिटी, गांव गिल ने बताया कि स्टेशन रोड रिंग रोड सिटी के पास उनकी 180 वर्ग गज की प्रॉपर्टी है, जो 2008 में उसकी विधवा मां जसवीर कौर ने अपने भाई बलविन्द्र सिंह से ढ़ाई लाख रुपये में खरीदी थी लेकिन जगह की रजिस्ट्री अपने नाम नहीं करवाई। जबकि वह अपनी मां व अन्य परिजनों सहित 2008 से ही वहां रह रहे थे। शिकायतकर्त्ता के मुताबक उन्हें अब पता चला कि बलविन्द्र सिंह ने धोखे से उनके घर को आगे किसी को बेच दिया है। Ludhiana News
जबकि उनके द्वारा घर में बिजली मीटर व पानी का कनैक्शन भी अपने नाम पर लगवा रखा है। गगनदीप सिंह ने बताया कि 24 सितंबर को एक महिला सहित एक एएसआई कुलवीर सिंह व एक अन्य कर्मचारी उसे व उसकी मां जसवीर कौर को जबरदस्ती घर से थाना सदर ल गए। इस दौरान ही नरेन्द्र सिंह ढिल्लों, हरिन्द्र सिंह माणकवाल ने 2 जेसीबी मशीनें व 20 अज्ञात लोगों ने हथियारों सहित पहुंचकर उनके घर को तोड़ दिया और अंदर रखी 1.5 लक्ख रुपये की नकदी, सोने के कांटे, सोने की वालियां, 4 अंगूठी, 1 टॉपस, सर्टीफिकेट्स, मेरा पासपोर्ट, मेरे भाई का राशन कोर्ड आदि, बिजली
मीटर की रसीदें चोरी कर ले गए। शिकायतकर्त्ता के मुताबिक उक्त आरोपियों ने उनके घर से उक्त सामान के अलावा कैफे के सामान की तकरीबन 6 लाख रूपये की मशीनें, फ्रिज, बाईक, इनवर्टर, एलसीडी, अलमारी और बैड आदि की भी तोड़फोड़ की। थाना सदर के एएसआई सतविन्द्र सिंह का कहना है कि पुलिस ने गगनदीप सिंह उक्त की शिकायत पर बलविन्द्र सिंह निवासी गांव जस्सोवाल, नरेन्द्र सिंह ढिल्लों निवासी स्टेशन रोड गिल, हरिन्दर सिंह निवासी गांव माणकवाल, 2 अज्ञात जेसीबी चालकों के अलावा 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि मामले में भी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
भूखे रहकर बनाया था अपना घर | Ludhiana News
शिकायतकर्त्ता की विधवा मां जसवीर कौर ने कहा कि उसके भाई ने उनका मकान धोखे से आगे बेच दिया। जिसे खरीरदार ने तोड़ दिया है। जसवीर कौर ने कहा कि एक महिला पुलिस कर्मचारी सहित आए दो पुलिस कर्मचारी उसे और उसके बेटे को अपने साथ ले गए और रास्ते में उतार गए। जब वह वापिस पहुंचे तो उनके घर में तोड़फोड़ हो चुकी थी और घर से सोने के गहने सहित अन्य कीमती सामान गायब था। जसवीर कौर ने कहा कि उन्होेंने भूखे रखकर दिन रात एक कर घर बनाया था। इसलिए हमें इन्साफ मिलना चाहिए।
यह भी पढ़ें:– 28 सितंबर को शुरु होगा नया ‘डबल ट्रैक’, सभी काम हुए मुकम्मल