काठमांडू। नेपाल में चार भारतीयों सहित 22 लोगों के साथ पोखरा से जोमसोम जा रहा एक विमान रविवार को लापता हो गया। स्थानीय अखबार हिमालय टाइम्स के अनुसार, तारा विमान के 9एन-एईटी ने तीन चालक दल, 13 नेपाली, चार भारतीय और दो जर्मन यात्रियों को लेकर पोखरा से लगभग 9:55 बजे उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर मिनट बाद ही विमान का संपर्क टूट गया। काठमांडू पोस्ट ने जोम्सम हवाई अड्डे पर एक हवाई यातायात नियंत्रक के हवाले से कहा कि उन इलाकों में एक हेलीकॉप्टर भेजा गया है जहां आखिरी बार विमान से संपर्क किया गया था। जानकारी के अनुसार, विमान से अंतिम बार संपर्क लेटे पास में हुआ था।
Nepal | The missing aircraft was hosting 4 Indian and 3 Japanese nationals. The remaining were Nepali citizens & the aircraft had 22 passengers including the crew: State Television
— ANI (@ANI) May 29, 2022
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।